महाराष्ट्र सरकार ने ओला-उबर जैसी कैब सेवाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। अब ड्राइवर राइड रद्द करेगा तो ₹100 या 10% जुर्माना और यात्री रद्द करेगा तो ₹50 या 5% जुर्माना देना होगा। जुर्माना डिज़िटल माध्यम से लिया जाएगा। इस नीति का उद्देश्य सेवा में पारदर्शिता और ज़िम्मेदारी लाना है।