Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
महाराष्ट्र में शख्स ने रोल्स रॉयस व 5 कारों के काफिले संग बेटे को पहले दिन पहुंचाया स्कूल
short by ऋषि राज / on Sunday, 15 June, 2025
वसई (महाराष्ट्र) में एक शख्स ने अपने बेटे को स्कूल के पहले दिन शाही अंदाज़ में पहुंचाया जिसका वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है। शख्स ने अपने 4-वर्षीय के बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए रोल्स रॉयस और 5 कारों का काफिला तैयार किया और सभी गाड़ियां फूलों से सजी थीं और ढोल-नगाड़ों के साथ स्कूल तक रैली निकाली गई।