बेंगलुरु की एक महिला ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उसने विप्रो में डेवलपर की नौकरी हासिल करने के लिए 14-राउंड का इंटरव्यू क्लियर किया। महिला के दावे के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। इसपर खुद को विप्रो में एचआर बताने वाले एक सोशल मीडिया यूज़र ने कहा, "यहां अधिकतम 4 राउंड होते हैं...एचआर डिस्कशन मिलाकर।"