लंबे समय से पैरों में खुजली की समस्या झेलने वाली एक 32-वर्षीय ब्रिटिश महिला को दुर्लभ ब्लड कैंसर होने का पता चला है। उसे रात में पसीना आने के साथ सीने में दर्द भी होने लगा था लेकिन शुरू में डॉक्टरों को कुछ भी समस्या नहीं दिखी। कई महीनों की पीड़ा के बाद उसे हॉजकिन लिम्फोमा होने का पता चला।