Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
महिला कर्नलों में ईगो की दिक्कत है, बहुत शिकायतें करती हैं: सेना को पत्र में लेफ्टिनेंट जनरल
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Tuesday, 26 November, 2024
माउंटन स्ट्राइक कॉर्प्स के कमांडर रह चुके लेफ्टिनेंट जनरल राजीव पुरी ने पूर्वी कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी को लिखे पत्र में 8 महिला कर्नलों को लेकर 'गंभीर चिंता' व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि महिला अफसरों को कमांडरों वाली ट्रेनिंग नहीं मिली जिनमें समझ की कमी व ईगो की दिक्कत है और वे बहुत शिकायतें करती हैं।
read more at Inshorts