आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और 2 ग्लोबल क्वॉलिफायर की टीमें जबकि ग्रुप 2 में मेज़बान इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज़ और ग्लोबल क्वॉलिफायर की अन्य 2 टीमें शामिल हैं। भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 14 जून 2026 को करेगी।