Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
8,000 बच्चे महाराष्ट्र के 1 ज़िले में मई में हुए कोविड-19 से संक्रमित
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Monday, 31 May, 2021
महाराष्ट्र के अहमदनगर के ज़िलाधिकारी राजेंद्र भोसले के अनुसार, ज़िले में मई महीने में 8,000 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं। भोसले ने कहा, "यह चिंताजनक है।" गौरतलब है कि महाराष्ट्र में रविवार को 18,600 कोविड-19 मामले मिले और 402 मौतें दर्ज हुईं जिनमें से 1,013 मामले और 28 मौतें अहमदनगर ज़िले में रिपोर्ट हुईं।