Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
महाराष्ट्र सरकार प्रदेश के किसानों को सालाना ₹6,000 देगी, 1 करोड़ से अधिक को होगा लाभ
short by अनुज श्रीवास्तव / on Wednesday, 31 May, 2023
महाराष्ट्र कैबिनेट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई बैठक में 'नमो शेतकरी महासम्मान योजना' को मंज़ूरी दे दी जिसके तहत प्रदेश के किसानों को प्रतिवर्ष ₹6,000 मिलेंगे। फैसले से 1 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ होगा। बकौल शिंदे, यह राशि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र से मिलने वाले ₹6,000 के अतिरिक्त होगी।