ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने केंद्र सरकार की ऑटो क्षेत्र के लिए ₹25,938 करोड़ की पीएलआई योजना की प्रशंसा करते हुए कहा है, "इस दूरदर्शी कदम से भारत इलैक्ट्रिक वाहनों का ग्लोबल हब बनेगा!" वहीं, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह दिखाता है कि भारत भविष्य के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बड़ी ताकत बनना चाहता है।