बलौदा बाज़ार (छत्तीसगढ़) की एक महिला ने बीजेपी पार्षद सूर्यकांत ताम्रकर पर सेक्स के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। बकौल महिला, सोमवार को उसने पार्षद के दफ्तर में उस पर हमला किया जिसके बाद पार्षद के समर्थकों ने उसे पीटा। महिला ने 15-दिन पहले अपने घर पर पार्षद को चप्पल से पीटा था जिसका वीडियो वायरल हुआ है।