झेझांग (चीन) में एक महिला ने ब्रेकअप करने को लेकर पूर्व बॉयफ्रेंड से कथित तौर पर बदला लेने के लिए उसकी कार किराए पर लेकर दो दिन में 50 बार ट्रैफिक नियम तोड़े जिनमें से 49 बार रेड लाइट पार की। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, महिला के साथी ने एक दोस्त ने अपने नाम पर कार लेने को कहा था।