Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एमपी के सरकारी अस्पताल में माली लेता मिला कोविड-19 सैंपल, वीडियो वायरल
short by रौनक राज / on Tuesday, 13 April, 2021
सांची (मध्य प्रदेश) के सरकारी अस्पताल में हल्के राम नामक माली कोविड-19 का सैंपल ले रहा है जिसका वीडियो वायरल हो गया है। इसे लेकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राजश्री तिड़के ने कहा, "हम क्या कर सकते हैं?...अस्पताल के कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित हैं...आपातकालीन विकल्प के तौर पर हमने माली समेत कई लोगों को सैंपल लेने के लिए प्रशिक्षित किया है।"