बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा है, "विजय माल्या: ₹9,000 करोड़, नीरव मोदी: ₹14,000 करोड़ और ऋषि अग्रवाल: ₹23,000 करोड़।" उन्होंने आगे कहा, "आज जब कर्ज़ के बोझ तले दब कर देश में रोज़ाना लगभग 14 लोग आत्महत्या कर रहे हैं...तब ऐसे धन पशुओं का जीवन वैभव के चरम पर है…'मज़बूत सरकार' से 'मज़बूत कार्यवाही' की अपेक्षा की जाती है।"