मिस्र की सांख्यिकी एजेंसी के मुताबिक, देश की आबादी 10 करोड़ पहुंच गई है और हर 17.9 सेेकेंड में एक बच्चा पैदा हो रहा है। पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मुस्तफा मैदबोली ने कहा था, "देश के सामने अकेली सबसे बड़ी चुनौती जनसंख्या वृद्धि है।" अरब देशों में सर्वाधिक आबादी मिस्र की है और 30 साल पहले यहां आबादी 5.7 करोड़ थी।