महाराष्ट्र में जारी लाउडस्पीकर विवाद के बीच राज्य के गृह विभाग ने बताया है कि मुंबई में कुल 1,140 मस्जिद हैं। गृह विभाग के मुताबिक, इनमें से 135 ने आज सुबह 6 बजे से पहले लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया है। बकौल गृह विभाग, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के खिलाफ जाने वाली इन 135 मस्जिदों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।