मुरली कार्तिक ने एसआरएच के खिलाफ आखिरी ओवर में संदीप शर्मा द्वारा डाले गए नो-बॉल की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। कार्तिक ने नॉन-स्ट्राइकर मार्को यानसन के पहले क्रीज़ छोड़ने पर लिखा, "हां...गेंदबाज़ों को लाइन का उल्लंघन नहीं करना चाहिए...उन्हें सज़ा मिलती है...लेकिन नॉन-स्ट्राइकर का क्या...जो लगातार उल्लंघन करते हैं। पेनल्टी रन या डॉट बॉल कुछ सज़ा होनी चाहिए।"