Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ये आदतें हैं फोन के लिए 'स्लो पॉइज़न', सुधार लें वरना पछताना पड़ेगा
short by Pankaj Kasrade / on Friday, 31 October, 2025
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय कुछ गलतियों के कारण मोबाइल जल्दी खराब होने लगता है। फोन को रातभर चार्ज करना, बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज करना और सस्ता चार्जर इस्तेमाल करना फोन की परफॉर्मेंस और लाइफ को घटा देता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इन आदतों में बदलाव करने से मोबाइल की बैटरी और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर हो सकती है।