Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ये स्‍टॉक्स बनेंगे 'रॉकस्‍टार', SBI सिक्‍योरिटीज़ ने 15-20% तक रिटर्न का लगाया अनुमान
short by Vipranshu / on Wednesday, 25 June, 2025
ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज़ ने 10 शेयरों को 'रॉकस्टार' के तौर पर चुना है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि यह शेयर 12-महीनों में 28% तक रिटर्न दे सकते हैं। बकौल एसबीआई सिक्योरिटीज़, सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयरों में इंडियन मेटल्‍स एंड फेरो एलॉय (28%), टाइम टेक्‍नोप्‍लास्‍ट (27%), ईपीएल पैकेजिंग (24%), मझगांव डॉक (19%) और अपोलो हॉस्पिटल (18%) शामिल हैं।
read more at Financial Express