राकेश शर्मा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय नागरिक हैं। 1970 में वायुसेना पायलट बने शर्मा 1984 में सैल्यूट 7 स्पेस स्टेशन के लिए इसरो और सोवियत इंटरकॉसमॉस के मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए थे। वह अपने साथ सूजी हलवा, आलू छोले और पुलाव जैसे भारतीय व्यंजन ले गए थे। उन्हें 'हीरो ऑफ द सोवियत यूनियन' सम्मान मिला था।