यूक्रेन के पूर्व संसद अध्यक्ष आंद्रे पारुबी की लविव के साउथर्न फ्रैंकीव्स्की ज़िले में शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पारुबी को मृत पाया। राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने इसे 'भयावह कृत्य' बताते हुए तेज़ जांच का आश्वासन दिया है। गौरतलब है, पारुबी ने यूरोमैदान क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।