यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि उसने मानवरहित समुद्री पोत से दागी गई मिसाइल से $50 मिलियन का रूसी सु-30 लड़ाकू विमान मार गिराया है। यूक्रेन सरकार ने वीडियो जारी कर कहा कि यह ऑपरेशन शुक्रवार को ब्लैक सी में ग्रुप 13 के नाम से जानी जाने वाली एक स्पेशल जीयूआर यूनिट द्वारा किया गया था।