योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 1100 से अधिक सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से 2 करोड़ से ज्यादा किसानों की जिंदगी बदली है। पिछले एक साल में 394 परियोजनाएं पूरी कर 64 लाख किसानों को लाभ पहुंचाया गया। 50 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचित कर कृषि उत्पादन और आमदनी बढ़ाने में किसानों की मदद की गई।