योग गुरु रामदेव ने पहली बार खुद से दूहकर गधी का दूध पीया है और कहा, "यह तो सच में गजब है। मैं मज़ाक नहीं कर रहा हूं, यह बहुत स्वादिष्ट है, कहते हैं यह पाचन क्रिया के लिए बहुत अच्छा होता है।" रामदेव ने कहा, "इस गधी का नाम वैशाख नंदिनी है...यह दूध औषधि गुणों से भरपूर है।"