पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई की जानकारी देने के लिए बनाए गए सरकार के प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को शामिल किए जाने पर बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस में परंपरा है- योग्य को दबाकर चमचों को आगे करो।" वल्लभ ने कहा कि उन्होंने भी कांग्रेस इसलिए ही छोड़ी थी।