रेडिट पर माइक्रोसॉफ्ट का पूर्व कर्मचारी होने का दावा करने वाले एक शख्स ने बताया है कि नौकरी से निकाले जाने के बावजूद वह कंगाल नहीं हुआ है। दिल्ली में परिवार के 3 सदस्यों के साथ रहने वाले शख्स ने बताया कि वह रेंटल इनकम, डिविडेंड्स और बैंक इन्वेस्टमेंट से ₹1.6 लाख/माह कमा रहा है जबकि मासिक खर्च ₹85,000-90,000 है।