खड़े रहने के लाभों का परीक्षण करने के लिए यूट्यूबर लुकास बॉल ने हफ्तेभर तक 16 घंटे प्रतिदिन खड़े रहने का एक चैलेंज लिया लेकिन 5वें दिन उनका वज़न बढ़ने लगा। बॉल ने कहा कि तीसरे दिन उनके शरीर ने विरोध करना शुरू कर दिया जिसके बाद वह ज़्यादा खाने लगे और 5वें दिन तक उनका वज़न 1-किलोग्राम बढ़ गया।