रेलवे बोर्ड ने ट्रेन चलने से 8 घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, दोपहर 2 बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों का चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे ही तैयार हो जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए बोर्ड को इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करने का निर्देश दिया है।