ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर कहा है कि उन्हें बातचीत से मुद्दों को सुलझाना चाहिए क्योंकि युद्ध किसी मुद्दे का समाधान नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और निर्दोष नागरिकों की हत्या गंभीर चिंता का विषय है, ऐसा संघर्ष दोनों देशों के लोगों को असहनीय कठिनाइयों में डाल सकता है।