उत्तर प्रदेश के 14 वर्षीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित बीसीसीआई की अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा है। कैफ ने 280 गेंदों पर 250 रनों की नाबाद पारी खेली। बकौल रिपोर्ट्स, कैफ हाल ही में कानपुर में हुए ट्रायल्स के ज़रिए यूपी की अंडर-14 टीम में सिलेक्ट हुए थे।