प्रयागराज (यूपी) के रामसागर उर्फ मुखिया यादव (45) नामक सपा नेता का एक युवती संग अश्लील हरकतें करने का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में युवती नेता की गोद में बैठी दिख रही है और उसने हाथ में शराब की बोतल भी ले रखी है। मुखिया यादव ने सफाई देते हुए कहा है, "यह साज़िश है, वीडियो फर्ज़ी है।"