गोरखपुर पीएसी कैंप में ट्रेनिंग ले रहीं महिला सिपाहियों से दुर्व्यवहार के मामले में एक पीटीआई को निलंबित किया गया है। पीटीआई पर महिला सिपाहियों ने अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। एडीजी पीएसी यूपी द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि बाथरूम में कैमरा लगाए जाने की बात जांच में पूरी तरह निराधार पाई गई।