भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव व उनके बेटे संग तस्वीर ट्वीट कर लिखा है, "पहली बार...अखिलेश भैया के बेटे…अर्जुन से मिला हूं…उनका नाम भले ही अर्जुन है...पर भाव-संस्कार श्रीकृष्ण वाले हैं।" उन्होंने कहा, "अखिलेश भैया...आपने ऐसे बेटे को दिशा दी है...जिसमें संस्कार और सोच है…एक बात तय है...यूपी का आने वाला 'कल' बहुत सुनहरा है।"