Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी के कानपुर में 5 मंज़िला इमारत में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 5 लोग ज़िंदा जले
short by अपर्णा / on Monday, 5 May, 2025
कानपुर (उत्तर प्रदेश) के चमनगंज क्षेत्र में एक 5 मंज़िला इमारत में रविवार देर रात भीषण आग लग गई जिसमें ज़िंदा जलकर एक दंपति और उनकी 3 बेटियों की मौत हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, बिल्डिंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना है जहां शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।