आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों के लिए 13 जून तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। अलीगढ़, आगरा, मथुरा, फिरोज़ाबाद, इटावा, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर और ललितपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, सहारनपुर, मेरठ, गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर, कौशांबी व प्रयागराज समेत अन्य ज़िलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।