जालौन (यूपी) के एक गांव में लगे हैंडपंप से पानी की जगह पेट्रोल जैसा पदार्थ निकला है। ग्रामीणों का दावा है कि माचिस जलाने पर उसमें आग लग गई। ज़िलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि इसे संज्ञान में लेकर अधिकारियों को तत्काल पुलिस के साथ स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक जांच और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।