यूपी परिवहन विभाग का सख्त ऐक्शन: 8,322 वाहनों के परमिट रद्द, 1,200 को नोटिस
short by
मनीष झा /
10:04 am on
Sunday, 10 August, 2025 उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण ने सड़क सुरक्षा और नियमों के उल्लंघन को लेकर 8,322 वाहनों के परमिट रद्द कर दिए हैं। 1,200 परमिटधारकों को नोटिस जारी किए गए हैं जिनका नवीनीकरण 7-वर्ष से ज़्यादा समय से लंबित है। एडवांस ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने में लापरवाही बरतने वाली 11 संस्थाओं के लेटर ऑफ इंटेंट भी निरस्त किए गए हैं।