प्रयागराज (यूपी) में शनिवार तड़के एयरफोर्स में कार्यरत 50 वर्षीय चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अपने घर में सो रहे थे और हमलावर ने खिड़की से निशाना लगाकर उन्हें गोली मारी। इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि एयरफोर्स की टीम और पुलिस मामले की जांच कर रही है।