कांवड़ यात्रा 2025 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सफाई, पानी, रोशनी और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर खास तैयारी की है। जगह-जगह वाटर टैंक, मेडिकल कैंप और फॉगिंग की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को इस बार सफाई और सुविधा बेहतर दिख रही है। नगर निकायों ने कांवड़ मार्गों और शिविर स्थलों से अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया है।