Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी में गिरफ्तार हुए 3 फर्ज़ी CBI अफसर, महिला को डिजिटल अरेस्ट कर हड़पे थे ₹56 लाख
short by उमंग शुक्ला / on Friday, 25 July, 2025
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से पुलिस ने 3 फर्ज़ी सीबीआई अफसरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने 12 जुलाई को रीता भसीन नामक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उससे ₹56 लाख हड़प लिए थे। बकौल रिपोर्ट्स, आरोपियों ने रीता को फोन कर कहा था कि उनके मोबाइल नंबर और आधार का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों में किया गया है।