कौशांबी जिले (उत्तर प्रदेश) में एक निजी अस्पताल में बुखार से पीड़ित 10 वर्षीय किशोर की इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही और अधिक शुल्क वसूलने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अस्पताल कर्मी मौके से भाग गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।