गोरखपुर (यूपी) के भरोहिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो सगी बहनों को गोली मार दी गई। मनबढ़ों ने विरोध करने पर 18 वर्षीय मुस्कान और 20 वर्षीय सनोली गुप्ता पर फायरिंग की, जिससे दोनों घायल हो गईं। घटना पीड़ितों के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे आरोपियों ने तोड़ने का प्रयास किया।