उत्तर प्रदेश सरकार ने नेपाल सीमा से सटे राज्य के 7-ज़िलों में अवैध धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की है। सरकार के मुताबिक, श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर और पीलीभीत में 350 से अधिक अवैध मदरसे, मस्जिदें, मज़ारें और ईदगाहें चिह्नित कर सील या ध्वस्त की गई हैं। बकौल सरकार, धर्म के नाम पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।