हमीरपुर (यूपी) में एक शख्स ने कथित तौर पर दवा बताकर अपनी 28-वर्षीय पत्नी को ज़हर खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतका के भाई के अनुसार, बहन के चेहरे पर दाने निकल आए थे और जीजा उसे दवा दिलाने के बहाने मायके से ले गया था। पिता के अनुसार, दामाद का किसी महिला से अवैध संबंध है।