फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) में शनिवार तड़के मृत बेटे की अस्थियां विसर्जित करने झांसी से प्रयागराज जा रहे कार सवार दंपति व उनके बड़े बेटे समेत 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। कार सवार महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी थी।