अंबेडकर नगर (यूपी) में 11 साल से बंद पड़े एक सरकारी आवास से ₹22.48 लाख के पुराने नोट मिले हैं। 2014 में इस घर में रहने वाले एसीएमओ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी और तब से यह आवास बंद था। गौरतलब है, मरम्मत के लिए इस आवास को ज़िलाधिकारी की अनुमति के बाद खोला गया था।