मथुरा की सांसद हेमा मालिनी वृंदावन के कृष्ण कुटीर आश्रम पहुंची जहां पर अनाथ माता एवं महिलाओं से मुलाकात की। इस मौके पर ज़िलाधिकारी चंद्र प्रकाश बुज़ुर्ग माता बहनों से मिलकर भावुक हो गए। वहीं एक माता ने सांसद हेमा मालिनी से कहा कि अकेली क्यों आई धर्मेंद्र को साथ लातीं।