Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी में शादी में कूलर की हवा को लेकर बारातियों-घरातियों में हुआ खूनी संघर्ष, युवक की हुई मौत
short by उमंग शुक्ला / on Friday, 16 May, 2025
जौनपुर (यूपी) में गुरुवार रात एक शादी समारोह में कूलर की हवा को लेकर बारातियों और घरातियों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें 4 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, घायलों में शामिल एक 35-वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि अन्य लोगों का इलाज जारी है। पुलिस ने मारपीट करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।