जौनपुर (यूपी) में सोमवार तड़के श्रद्धालुओं से भरी बस ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रेलर से टकरा गई जिससे 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वाले श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे और वे अयोध्या में रामलला के दर्शन कर काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी जा रहे थे।