उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी ज़िलों में जर्जर हो चुके स्कूल भवनों को चिन्हित कर उन्हें ध्वस्त करने का आदेश दिया है। जर्जर स्कूल भवनों का पुनर्निर्माण कराने के साथ ही प्रदेश सरकार ने वैकल्पिक भवनों में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग कार्रवाई के लिए सक्रिय हो गया है।