अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आतंकवादी से सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति बने अहमद अल-शरा से मुलाकात कर उन्हें युवा और आकर्षक शख्स बताया है। उन्होंने कहा, "वह एक मज़बूत व्यक्ति हैं...उनका एक अतीत रहा है...वह फाइटर हैं।" गौरतलब है, ट्रंप ने सीरिया पर लगाए गए सारे प्रतिबंध हटा दिए हैं। 25-सालों में अमेरिकी-सीरियाई राष्ट्रपति के बीच यह पहली मुलाकात है।